रामाश्रम सत्संग ,एक आध्यात्मिक चिकित्सालय


रामाश्रम सत्संग के संस्थापक गुरुमहाराज परमपूज्य ब्रम्हलीन परमसंत डॉ.चतुर्भुज सहाय जी महाराज पेशे से डॉक्टर थे
जब इस विषय पर विचार किया तो कुछ रोचक तथ्य मेरे सामने आए जो मैं आप सब के साथ बांटना चाहता हूँ

१ -गुरुमहाराज डॉक्टर थे।
परमपूज्य प्रेममूर्ति ब्रम्हलीन परमसंत डॉ.नरेन्द्र कुमार जी (छोटे भइया ) भी डॉक्टर थे।
-रामाश्रम सत्संग की स्थापना सन १९३० में हुई
परमपूज्य प्रेममूर्ति ब्रम्हलीन परमसंत डॉ.नरेन्द्र कुमार जी (छोटे भइया ) जी का जन्म भी सन १९३० ही में हुआ
-गुरु महाराज के जन्म की तारीख थी
परमपूज्य प्रेममूर्ति ब्रम्हलीन परमसंत डॉ.नरेन्द्र कुमार जी (छोटे भइया ) जी का जन्म भी तारीख को ही हुआ
-गुरुमहाराज के निजधाम प्रयाण की तिथि एकम "पडवा" थीऔर ब्रह्म्महुरत का समय था
परमपूज्य प्रेममूर्ति ब्रम्हलीन परमसंत डॉ.नरेन्द्र कुमार जी (छोटे भइया ) जी के निजधाम प्रयाण की तिथि एवं समय भी बिल्कुल वही था जो गुरुमहाराज का था


No comments: